बुरहानपुर जिले की शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को बिजली कंपनी की टीम डिजिटल मीटर लगाने पहुंची। रहवासियों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि पहले इसकी गाइडलाइन जनता को बताई जाए, इसके बाद जिला मुख्यालय से इसकी शुरुआत की जाए। नगर के वार्ड नंबर 7 के पार्षद कैलाश असेरकर ने कहा- बिजली कंपनी द्वारा निजी कंपनी से डिजिटल मीटर लगवाए जा रहे हैं। इसकी किसी भी प्रकार की गाइडलाइन की जानकारी आमजन को नहीं दी गई है। उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी होना चाहिए। अगर शाहपुर में मीटर लगाए जाना है, पहले इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय से होना चाहिए। इसका पुरजोर विरोध करेंगे। लोग बोले- पहले इसके फायदे नुकसान बताए सरकार वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले सरकार ने डीएपी के दाम बढ़ाकर किसानों को नुकसान पहुंचा दिया। अब डिजिटल मीटर के नाम पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हम इसका विरोध करेंगे। नगर के गोपाल जौहरी ने कहा कि पहले लोगों को समझाएं कि इससे फायदा होगा कि नुकसान होगा। यहां छोटे छोटे किसान हैं, किसी को कोई जानकारी नहीं है और मीटर लगाए जा रहे हैं।