मुरैना में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना:मंदिर में टंगे दर्जन भर घंटे चुरा कर ले गए; मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे

Uncategorized

मुरैना में चोरों ने हनुमान जी के एक मंदिर को अपना निशाना बना डाला। घटना मुरैना से लगभग 15 किलोमीटर दूर दीखतपुरा गांव की है। चोर मंदिर का ताला तोड़कर घुसे और मंदिर में टंगे घंटों को उतार कर ले गए। घटना शनिवार की है, लेकिन उसका वीडियो अब सामने आया है। बता दें कि, चोर मंदिर की दान पेटी को अपना निशाना बनाने आए थे। दान पेटी में जब रुपए नहीं मिले तो उन्होंने मंदिर के घंटों को ही उतार लिया। गांव का मंदिर हैं, वहां पर CCTV कैमरे नहीं लगे थे। सुबह जब गांव के लोगों ने मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर का गेट खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मंदिर के घंटे गायब थे। उसके बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है। मशीन से काटी घंटों की जंजीर यह मंदिर गांव के ही अनूप दीक्षित द्वारा बनवाया गया था। उन्होंने बताया कि कर मेटल काटने की मशीन लेकर आए थे। मंदिर एकांत स्थान पर बना हुआ है जिसकी वजह से मशीन की आवाज सुनाई नहीं दी। पहले उन्होंने मंदिर की कुंडी को तोड़ा, उसके बाद मंदिर में लगे एक दर्जन घंटे जो कि लोहे की जंजीरों से बंधे हुए थे, उनको मशीन की मदद से काटा गया। बड़े आराम से चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। मंदिर परिसर में माता का मंदिर भी बना हुआ है। चोरों ने उस मंदिर के गेट को तोड़ा और उसमें टंगे घंटों को भी चुरा लिया। इसके अलावा मंदिर परिसर में जगह-जगह घंटे लटके हुए थे वह भी चुरा कर ले गए। आसपास के थे चोर मंदिर के मालिक अनूप दीक्षित ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर आसपास के किसी गांव के होंगे। उनका मानना है कि मंदिर से घंटों को चुराने के दिए बाहर के कर गांव में नहीं घुसेंगे। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें उनके गांव के ही किसी आदमी का हाथ होने का संदेह है।