भोपाल के रहने वाले युवक का शव आगरा-मालवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला है। पता चला है कि वह रात 2 बजे तक फोन पर किसी से बात करता रहा। रविवार को उसे चेक आउट भी करना था। मृतक युवक की पहचान सद्दाम (33) पिता मोहम्मद इकबाल खान के रूप में की गई है। वह भोपाल के बरखेड़ी स्थित जोगीपुरा का रहने वाला था। प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। होटल संचालक आनंद मूंदड़ा मूंदड़ा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित आनंद पैलेस में 13 नवंबर को सद्दाम ने चेक इन किया था। 17 नवंबर को उसे चेक आउट करना था। जब काफी देर तक वह रिसेप्शन पर नहीं आया, तो स्टाफ ने रूम में पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो खिड़की से अंदर झांक कर देखा। अंदर वह फंदे पर लटका था। होटल संचालक ने सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से उतरवारया। घर पर सूचना दिए बिना होटल में ठहरा था कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि युवक के पास जो आधार कार्ड मिला था, उसमें भोपाल का एड्रेस दर्ज है। जांच में पता चला कि युवक छावनी आगर की अयोध्या बस्ती में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहता था। वह आगर की व्यावसायिक फर्म के लिए मार्केटिंग का काम करता था। वह घर से बिना बताए होटल में रह रहा था। मौसेरा भाई बोला- रात 2 बजे तक मोबाइल पर बात कर रहा था सद्दाम के मौसेरे भाई गुड्डू खान ने बताया कि वह करीब 4 साल पहले भोपाल से अपनी मां के साथ आगर रहने के लिए आया था। पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका है। यहां करीब 22 हजार रुपए महीने में मार्केटिंग की नौकरी करता था। घर से बिना बताए चला गया था। आज पता चला कि वह होटल में ठहरा था। वहीं, होटल के स्टाफ ने बताया कि रात करीब 2 बजे वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर भी जांच कर रही है। तिरुपति एजेंसी जहां सद्दाम काम करता था, उसके संचालक राजेश बागड़ी ने बताया कि सद्दाम करीब 7 दिन से काम पर नहीं आया। इसकी सूचना परिजन को दी गई थी। पता चला है कि वह शराब का आदी था।