भिण्ड के सदर बाजार स्थित अनिल ज्वैलर्स की दुकान पर तोड़फोड़ और सामान चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। घटना रविवार सुबह की है। पीड़ित ने पुलिस थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुस्तक बाजार में रहने वाले अनिल जैन की सदर बाजार में सोने चांदी की दुकान है। पीड़ित के अनुसार, आरोपित एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में 8-10 लोगों के साथ आया और दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसा। इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया। आरोपित घटना के बाद मौके से फरार हो गए। न्यायालय में चल रहा प्रकरण पीड़ित और एक अन्य व्यक्ति के बीच पहले से न्यायालय में विवाद चल रहा है। प्रकरण क्रमांक 176/2022 न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया कि उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही थी। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी को दी है और आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।