दो दिन से लापता युवक का खेत में मिला शव:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, झगड़ा प्रथा के तहत हुई थी पंचायत

Uncategorized

राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र से करीब 12 किलोमीटर दूर रविवार सुबह एक युवक का शव खेत में मिला। मृतक के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। सूचना मिलते ही परिजनों और आसपास लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान बिरम तंवर के रूप में हुई, जो पिछले दो दिनों से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई मृतक के परिजनों ने बताया कि बिरम ने गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह किया था, जिसे लेकर महिला के ससुराल वाले उससे नाराज थे। इसी बात को लेकर गांव के एक परिवार से बिरम के परिवार का पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि इसी विवाद के चलते बिरम का दो दिन पहले अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, अभी मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बिरम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पत्नी के पहले ससुराल वालों से चल रहा था विवाद बिरम के चाचा रायसिंह तंवर ने बताया कि बिरम ने एक साल पहले गांव की एक महिला को घर से भगाकर भोपाल में लव मैरिज की थी। कुछ समय बाद महिला वापस अपने पहले पति के घर चली गई, जिससे महिला के ससुराल वाले बिरम से नाराज थे। दोनों परिवारों के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। इस विवाद में पहले बिरम के भाई रामबाबू तंवर पर हमला हुआ था, जिससे उसके हाथ-पैर की हड्डियां टूट गई थी और पैर में रॉड डाली गई थी। झगड़ा प्रथा के तहत पंचायत में हुआ था समझौता इस विवाद को सुलझाने के लिए चार दिन पहले झगड़ा प्रथा के तहत पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें 6.5 लाख रुपए में समझौता तय हुआ। बिरम ने 20,000 रुपए दे दिए थे और रविवार को 80,000 रुपए देने की बात थी, लेकिन उससे पहले उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के छोटे भाई प्रताप ने बताया कि शुक्रवार रात बिरम के साथ खेत में पानी फेरने गया था। रात 10 बजे वह घर लौट आया, लेकिन जब रात 2 बजे वापस खेत पहुंचा तो बिरम वहां नहीं था। मौके पर केवल टॉर्च पड़ी थी। अगले दिन परिजनों ने कालीपीठ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार सुबह बिरम का शव उसके खेत पर पड़ा मिला। मृतक के परिजन 14 लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की टीम जांच में जुटी कालीपीठ थाना प्रभारी शिव प्रसाद यादव ने बताया कि झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए न सिर्फ हमारे पुलिस अधीक्षक बल्कि पूरा पुलिस बल लगा हुआ है। मृतक के परिजनों द्वारा ऐसी कोई शिकायत हमसे नहीं की गई, लेकिन अब पता चला है कि बीते दिनों कोई पंचायत में पैसे देने का फैसला किया गया है। जिसकी हम जांच कर रहे हैं फिलहाल अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है कि मृतक की हत्या हुई है या आत्महत्या का मामला है। हमारी टीम जांच में जुटी हुई है।