मुरैना के जौरा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मामले में MLC कराने आए पहले पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट की। दोनों पक्ष एक ही गांव के थे। घटना शनिवार देर शाम की है, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए रविवार को दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है। बता दें कि देवगढ़ क्षेत्र के गुज्जा गांव में एक ही परिवार के मनोज सिकरवार और बहादुर सिकरवार का दूसरे पक्ष के लोगों गोलू सिकरवार तथा नवल सिंह सिकरवार के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था। शनिवार को जमीन पर कंटीली झाड़ियां लगी होने के पीछे दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों मनोज सिकरवार और बहादुर सिकरवार ने दूसरे पक्ष के दो लोगों गोलू सिकरवार और नवल सिंह सिकरवार के साथ मारपीट कर दी। देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों मनोज सिकरवार और बहादुर सिकरवार के खिलाफ पर क्रास केस दर्ज कर लिया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा में मारपीट
इस घटना के बाद पुलिस पिटने वाले दूसरे पक्ष गोलू सिकरवार और नवल सिंह सिकरवार को अपने साथ लेकर MLC कराने के लिए जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। उसी दौरान गब्बर सिकरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गया और उसने गोलू सिकरवार पर हमला कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हुई। मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्ष के लोगों को अलग किया, उसके बाद जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। इसके बाद मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में जब आया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ में दोनों पक्षों के खिलाफ रविवार को जौरा थाने में मामला दर्ज किया गया। खड़े रहे पुलिस कर्मचारी, नहीं किया हस्तक्षेप
नियमानुसार MLC के दौरान पीड़ित पक्ष के साथ में पुलिस के एक या दो आरक्षक जाते हैं। इस मामले में भी एक आरक्षक गया था। मारपीट की घटना में आरक्षक ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।