विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने कहा है कि हिंदुओं को अपने देवों से शिक्षा लेकर हाथों में शस्त्र धारण करना होगा। शस्त्र चलाना भी सीखना चाहिए। आत्मरक्षा का गुण विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दारूल इस्लाम या ईसाइयों द्वारा सभी को अपने समाज में लाने का दिन-रात षड्यंत्र रचा जा रहा है। सभी घरों में लाठी पहुंचाना हमारा कार्य होना चाहिए। तलवार पूजा के लिए रखें। जो सक्षम हों, उन्हें रिवाल्वर, बंदूक रखना चाहिए। परिषद के भोपाल विभाग खंड समिति सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जय श्री राम के नारे पूरे जोश से तब तक लगाना है। जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के मंदिर के नारे लगना चालू न हो जाएं। कार्यकर्ताओं को संगठन की पद्धति जानना चाहिए। हिंदू धर्म की आधारभूत विषय की जानकारी सबको होना ही चाहिए। वीएचपी ही क्यों धर्म, संस्कृति, समाज की रक्षा का कार्य करने के लिए हमें क्यों चुना, हमें इसे समझना है। उन्होंने कहा कि इस साल वीएचपी के 60 वर्ष पूर्ण हुए हैं। हिंंदू पर्वों पर बाधा उत्पन्न की जा रही बांगड़ा ने कहा कि हिंदू पर्वों पर बाधा उत्पन्न की जा रही हैं। गणेश पूजा, रामनवमी, छठ पूजा में हिंदू को परेशान किया जाता हैं। लव जिहाद से बचावों के लिए कुटुंब प्रबोधन करना होगा। हिंदू संस्कार बच्चों को सिखाना होगा। संतों और कथावाचकों को समाज में हिंदू संस्कार को जगाना होगा। खंड के कार्यकर्ताओं ने 60 हजार स्थानों तक हमारे कार्य को पहुंचाया है। हमको सभी खंड तक समितियां बनाने की चुनौती इस वर्ष पूरी करना है। हर गांव में 2 कार्यकर्ता खड़े होना चाहिए। वीएचपी द्वारा किए काम और नाम हर ग्राम तक पहुंचाना है। सबको पद्धति का सही ज्ञान परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के वर्ग से होगा। भोपाल विभाग खंड समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि संगठन के कार्य के लिए सभी खंडों में एक समिति का संकल्प हो। बजरंग दल का मिलन प्रारंभ करें। संस्कृति घर घर पहुंचाने का दिलाया संकल्प साध्वी रंजना दीदी ने हिंदुओं को अपनी संस्कृति को घर घर में पहुंचने का संकल्प दिलाया। सम्मेलन में 273 खंड समिति में से 144 खंड समिति के 995 कार्यकर्ता उपस्थित रहें। प्रान्त मंत्री राजेश जैन, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह सहित प्रांत, विभाग, पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।