सागराइट्स ने सपनों और विकास से भरी उत्कृष्टता की उड़ान:SPS रोहित नगर में प्री-प्राइमरी विंग का एनुअल-डे संपन्न

Uncategorized

सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर ने अपने प्री-प्राइमरी एनुअल-डे “उड़ान- एक सफर उत्कृष्टता की ओर” में सांस्कृतिक रंगों का एक खूबसूरत नज़ारा पेश किया। एनुअल-डे पर युवा सागराइट्स ने अपने सपनों, संघर्षों और सफलताओं को शानदार तरीके से मंच पर उकेरा। डॉ. रीना सिंह काउंसलर साइकोलॉजिस्ट एनुअल-डे की मुख्य अतिथि रही और उनकी उपस्थिति ने समारोह में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया। एनुअल-डे का शुभारंभ ‘ख्वाबों के पंख’ गीत से हुआ जिसमें युवा सागराइट्स ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से ख्वाबों को जीवंत किया। मधुर गीत ने दर्शकों के दिलों को छूते हुए सपनों की असीम संभावनाओं पर विश्वास को जगाया। नन्हें सागराइट्स ने ‘रूट्स ऑफ लव’ नृत्य के माध्यम से परिवार के निस्वार्थ प्रेम और सहयोग का अद्भुत प्रदर्शन किया । ‘पिलर्स ऑफ विजडम’ में युवा सागराइट्स ने ज्ञान और मूल्यों के महत्त्व को प्रस्तुत किया और जीवन के स्तंभ को उजागर किया। ‘ड्रीम डिलाइट’ में युवा सागराइट्स ने सपनों के पंखों को उड़ान दी और साहस वर उम्मीद के साथ ऊंचाइयों को छूने का संदेश दिया। ‘इंस्पायरिंग लेगेसी’ में सागराइट्स ने शिक्षकों को समर्पित एक भाव भीनी प्रस्तुति दी और स्नेह और ज्ञान से जीवन को आकार देना बताया । ‘रिदम ऑफ फ्रेंडशिप’ के साथ सागराइट्स ने मित्रता का जश्न मनाते हुए वह खुशी, आंसू और यादगार पलों का सुंदर चित्रण किया और बचपन को अनमोल बताया । ‘एस्पिरेशन’ में युवाओं ने जोश और उमंग के साथ अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया और युवाओं के दिलों में छुपा जुनून और प्रेरणा का अद्भुत नजारा बताया। ‘फोकस्ड फ्लाइट एंड अनलिमिटेड ड्रीम्स’ में युवा सागराइट्स ने आजादी और अनुशासन के संतुलन को दर्शाकर मार्गदर्शन किया और ऊर्जा के सार्थक उद्देश्यों से दिशा देने का प्रयास किया । हेल्थ इज वेल्थ’ में सागराइट्स ने स्वास्थ्य और कल्याण की अहमियत को उजागर किया गया और शरीर को अपना सबसे अच्छा मित्र बताया और जीवन के सुखद भविष्य के लिए स्वयं की देखभाल का महत्त्व को साखा किया । भव्य प्रस्तुति का समापन ‘स्काई-इज-द-लिमिट’ में सभी विषयों को एक साथ पिरोते हुए सागराइट्स ने अपनी अभिव्यक्ति से यह संदेश दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती, वह अनंत आकाश है जिसे वे नाप सकते हैं। एनुअल-डे का समापन सागराइट्स ने उत्कृष्टता की यात्रा का संदेश देकर किया जिसमें उन्होंने प्रेम, समर्थन और अंतहीन सपनों की शक्ति को हर प्रस्तुति में अहसास कराया । हेड्मिस्ट्रस अश्विनी हार्डीकर के हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ। राष्ट्रगान के साथ यह प्रेरणादायी संध्या दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ गई।