मंडला में स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, शख्स पर पहले से दर्ज हैं 7 मामले

Uncategorized

कोतवाली पुलिस मंडला ने शनिवार को स्मैक बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अनुमानित 20 हजार रुपए कीमत की 6.81 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ चप्पू बंजारा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पशु चिकित्सालय के पास खड़े राजा उर्फ चप्पू बंजारा की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। जिसमें स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पहले से ही 7 मामले दर्ज हैं। जिसमें एनडीपीएस की धाराओं में 3, सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत 2, आर्म्स एक्ट और चोरी की धारा में अपराध शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, योगेश पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र, मधुर शामिल रहे।