बल्कर सीमेंट ट्रक में शराब की तस्करी:इंदौर ग्रामीण पुलिस ने जब्त की पौने दो करोड़ की शराब

Uncategorized

इंदौर ग्रामीण पुलिस ने बल्कर सीमेंट ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब को जब्त किया है। इसकी कीमत पौने दो करोड़ से अधिक है। पुलिस ने 975 शराब की पेटियां जब्त की है। शराब की बॉटल से होलोग्राम और कीमत मिटा दी थी। सांवेर-शिप्रा में चेकिंग लगाई गई थी। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिप्रा-सांवेर रोड पर एक बल्करव सीमेंट ट्रक के जरिए अवैध तौर पर शराब की तस्करी की जा रही है। घेराबंदी कर ट्रक को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट बताया। ट्रक की तलाशी के दौरान अवैध शराब मिली, जिसे जब्त किया गया। शराब अंबाला से लाई जा रही थी। कहां ले जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है। अवैध शराब तस्करी के लिए बल्कर ट्रक का उपयोग किया गया है। ट्रक में शराब की पेटी डालना और निकालना बहुत मुश्किल है। ये अलग तरह का तरीका अपनाया गया है।