गायों को टक्कर मारकर कार से टकराया ट्राला:5 लोग घायल, दो गाय की मौत; NH 52 पर सोमवारिया के पास हुआ हादसा

Uncategorized

शनिवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सोमवारिया के नजदीक गाय को टक्कर मारकर एक ट्रक सामने से आ रही कार टकरा गया। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। घटना में एक 25 वर्षीय युवती का हाथ फेक्चर हुआ है, जबकि सड़क पर बैठी दो गाय की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हाे गया। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे महाराष्ट्र के वणी यवतमाल से आकर भीलवाड़ा राजस्थान जा रही एक कार को अकलेरा राजस्थान की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार चालक रोशन परसराम (35) ने बताया कि हम राजस्थान की ओर जा रहे थे, हमें गाय दिखी तो हमने कार रोक दी। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने दो गाय को टक्कर मारते हुए हमारी कार में टक्कर मार दी। घटना के समय कार में रोशन परसराम के साथ उसकी पत्नी कंचन परसराम (30), बेटी पीहू (5) और बेटी श्री (8) सहित उनकी भानजी कंचन पिता बलराम पासी (25) सवार थी। भांजी को लेकर भीलवाड़ा अस्पताल जा रहे थे रोशन ने बताया कि वह वणी जिला यवतमाल महाराष्ट्र का रहने वाला है और भीलवाड़ा के समीप रामपुरा में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में काम करता है। उसकी भांजी कंचन पासी, बचपन से ही उनके यहां रहती है, जिसे मिर्गी की बीमारी है। भीलवाड़ा में डॉक्टर से बात होने के बाद वो यवतमाल से परिवार के साथ उसके इलाज के लिए भीलवाड़ा लेकर जा रहा था। तभी यह घटना हो गई। ट्रक को जब्त कर थाने लाई पुलिस स्थानीय लोगों ने बताया कि सामने से आ रहा ट्रक गायों से टकराकर कार से टकराया। घटना में दो गायों की भी मौत हुई है। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से बातचीत कर उनके बयान लिए और मौके ट्रक को जब्त कर थाने ले आए।