सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तुलसी नगर भोपाल में बाल दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। इस खास दिन को मनाने के लिए विद्यालय में गीत, संगीत, कविता, भाषण और नाटक जैसे कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहा बी.एस.एस.एस कॉलेज के बैंड “रिदम” की संगीतमय प्रस्तुति, जिसने अपने अद्भुत संगीत से समा बांध दिया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और नृत्य-गान में भाग लिया। प्राचार्या मारिया जगताप ने अपने उद्बोधन में पंडित नेहरू की स्वतंत्र भारत के निर्माण में अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने नेहरू जी द्वारा स्थापित शिक्षा केंद्रों, कारखानों और संस्थानों के योगदान को याद करते हुए सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “चाचा नेहरू हमेशा कहा करते थे कि ‘आज के बच्चे, कल के भारत का निर्माण करेंगे’, इसलिए आप सभी को अपने देश को महान बनाने में अपना योगदान देना है।” कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंडित नेहरू के योगदान पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया, जिससे बच्चों को उनके आदर्शों से प्रेरणा मिली।