विदिशा व्यापार महासंघ और खाद्य विक्रेता संघ के पदाधिकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी रोहित काशवानी से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों की शिकायत करने के साथ प्रतिष्ठान होटल, भोजनालय को रात को 12 बजे तक खोलने की अनुमति मांगी। उन्होंने बताया कि विदिशा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर देर रात तक यात्री आते हैं। उन्हें भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती, ऐसे में देर रात 11:30 से 12 बजे के बीच तक दुकान खोले जाने की अनुमति मांगी गई है। इसके ही व्यापारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करते है। सारे व्यापारी उस की निंदा करते हैं । व्यापारी नीरज चौरसिया ने बताया कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित लॉज होटल, भोजनालय को रात के 11:30 बजे तक खोलने की अनुमति मांगी गई है। रात के समय पुलिसकर्मी दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार करते है। उनको जल्दी दुकान बंद करने के लिए बोला जाता है। जिसके कारण व्यापारी और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारी ने बताया पुलिस अधीक्षक पुरोहित काशवानी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा। व्यापारी अब रात को 11:30 तक अपनी दुकान खोल सकते हैं । दरअसल, पुलिस अधीक्षक पुरोहित काशवानी ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात को 11 बजे तक बाजार बंद कराने की निर्देश दिए थे।