बालाघाट में दो बाइक की भिड़ंत में तीन की मौत:2 घायल, मृतकों के परिजनों से मिले विधायक पटेल, घटना पर जताया दुःख

Uncategorized

बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना अंतर्गत, रट्टापायली के डोंगरटोला में शुक्रवार सुबह 10 बजे को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। तीनों मृतक अलग-अलग बाइक पर सवार थे। सड़क हादसे में जरामोहगांव निवासी सुनील (40) पिता मदन झाड़ेकर, पवन (45) पिता तुलसीराम उमरे और अमृतटोला निवासी थानसिंह राणा (45) की मौके पर मौत हो गई। वहीं अमृतटोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले (21) और पेंडीटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे (25) की हालत गंभीर है। घटना के बाद मृतकों को वारासिवनी अस्पताल लाया गया। जहां उनका पीएम किया जा रहा है। विधायक विवेक पटेल ने मृतकों के परिवार से मुलाकात की और घटना पर दुख जाहिर करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। घटना के बाद जरामोहगांव सहित अमृतटोला में मौत से गांव में गम का माहौल है। अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे घटनाक्रम के मुताबिक, जरामोहगांव सुनील अपने दोस्त पवन के साथ रिश्तेदारी में हो रही अंत्येष्टि में शामिल होने बाइक से कोचेवाही स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान रट्टापायली के डोंगरटोला में कोचेवाही से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जिसमें सुनील और पवन के साथ ही दूसरी बाइक सवार अमृतटोला थानसिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई। थानसिंह अपने साथी अमृतटोला निवासी प्रदीप और गिरीश के साथ बाइक से ग्राम हथौड़ा स्थित माइंस में काम करने जा रहा था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद डायल 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। तीनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।