बाड़े में लगी आग से दो एसयूवी सहित ई-रिक्शा जला:शॉर्ट सर्किट के कारण हुए हादसे में बोलेरो जलकर खाक हुई; गांव वालों की मदद से बुझाई

Uncategorized

छतरपुर में शुक्रवार की सुबह एक मामला सामने आया है, जिसमें गुरुवार की रात 12 बजे एक गांव के बाड़े में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण दो बोलेरो और एक ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए। पुलिस को जानकारी लगने पर गांव वालों के सहयोग से और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आगजनी से कोई भी जनहानि नहीं हुई। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगायच गांव में छक्की रजक का परिवार रोज की तरह रात 10 बजे बजे सो गया और गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात 12 बजे घर के बाड़े में अचानक आग लग गई। बाहर निकल कर देखा तो छक्की रजक के नाम यूपी 78 एजे 6426 बोलेरो जीप और सुरेश रजक के नाम की एमपी 16 सीबी 7935 बोलेरो जीप एवं राजू रजक के नाम एमपी 16 जेसी 7758 ई-रिक्शा जल कर खाक हो गए। गांव के लोगों ने पुलिस को दी आग लगने की सूचना
आग लगने की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी। उसके बाद फायर ब्रिगेड और गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। गांव के वीरेंद्र रजक ने बताया कि रात में
अचानक मेरी आंख खुली तो देखा कि छक्की के बाड़े में अचानक आग लग गई, जिससे दो बोलेरो कार और एक ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए हैं। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दो बोलेरो कार और एक ई-रिक्शा जला है, जिसकी कीमत 10 लाख है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही मामला सामने आएगा