नशेड़ियों की पहचान का रतलाम पुलिस का अनोखा तरीका:चूने की लाइन पर चलाया, पैर लड़खड़ाए तो कराया मेडिकल, नशे में पाए गए 4 लोग

Uncategorized

शराबियों की पहचान के लिए पुलिस ब्रीद एनालाइजर का उपयोग करती है, लेकिन रतलाम पुलिस ने नशेड़ियों की जांच का अनोखा तरीका निकाला। सड़क पर चूने की लाइन बनाई और लोगों को उस पर चलवाया। इस दौरान जिसके पैर लड़खड़ाए उसका मेडिकल कराया तो वह नशे में पाए गए। इस अनोखी जांच का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल यह जांच गुरुवार को की गई। रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में ब्रीद एनालाइजर नहीं होने पर एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस ने यह अनोखा तरीका अपनाया। मावता चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शरीफ खान ने पुलिस टीम के साथ रानीगांव फंटे पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। 15 लोगों को रोका तो उन्होंने कहा कि हमने शराब नहीं पी। तब चौकी प्रभारी ने सड़क पर चूने की सीधी लाइन खींच दी। सभी को कहा कि वह इस पर सीधे चलें। 11 लोग तो बिना लड़खड़ाए लाइन पर चले, लेकिन 4 लोग सीधे नहीं चल पाए। इन्हें पकड़कर अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल कराया। शराब की पुष्टि होने पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (बी) में केस दर्ज किया है। पुलिस का यह अनोखा तरीका व जांच कार्रवाई की चर्चा हो रही है। कार्रवाई एसआई मनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल जयवीरसिंह तोमर, कांस्टेबल दिलीप धनगर उपस्थित रहे।