बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सिवनी जिले के धनौरा में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम हुआ। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार के जमुई में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर के 6600 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न योजना के उद्घाटन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इसके साथ ही धनोरा में 450 क्षमता वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय का भी भूमि पूजन किया गया। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम से जुड़े। सिवनी विधायक दिनेश राय ने बिरसा मुंडा के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों ने जनजातीय लोक नृत्य किए। बाल कलाकारों ने बैगा नृत्य, मोर पंख नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां दीं। हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण कार्यक्रम के माध्यम से जनमन आवास योजना अंतर्गत सरजू बैगा, सेवंती बाईं, राजकुमार, सविता बाई, कविता बाई के आवास का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इसी योजना अंतर्गत अनिल कुमार के पूर्ण आवास के लिए प्रतीकात्मक रूप से चाबी दी गई। मदन कुर्वेती, नितिन मर्सकोले एवं राजदीप उइके को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिया गया। आजीविका महिला स्व सहायता समूह को 25 लाख रुपए की सहायता राशि प्रतीकात्मक चेक के साथ ही अन्य हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण के साथ ही स्थानीय किसानों को मसूर बीज की मिनी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक रजनीश ठाकुर, लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य घूरसिंह सल्लाम, जनपद अध्यक्ष धनौरा गुलाब सिंह भलावी, पूर्व विधायक ढाल सिंह मर्सकोले, कलेक्टर संस्कृति जैन, सहायक कलेक्टर पंकज वर्मा, जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन, एसडीएम बिसन सिंह सहित जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद थे। तस्वीरों में देखिए कार्यक्रम