दमोह जिले के तारादेही थाने की ग्राम पंचायत जमुन में भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने खेत में बने कमरे से जबलपुर के फरार आरोपी को पकड़ा है। वह एक स्कूली छात्रा के साथ था। उसे पुलिस को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ जबलपुर के बेलखेड़ा थाने में केस, दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। संगठन से जुड़े सदस्य जगदीश ठाकुर ने बताया कि खबर मिली थी कि जमुन गांव के पास खेत में अवैध शराब रखी है। जब मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। हम तुअर के खेत में तलाश कर रहे थे, तभी खेत में बने एक कमरे से लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। देखा तो बाहर से ताला लगा था, लेकिन अंदर से आवाज आ रही थी। इसके बाद थाना प्रभारी बसंत पुरोहित को खबर की। वह मौके पर पहुंचे। ताला तोड़कर कमरे में देखा, तो वहां स्कूली छात्रा यूनिफॉर्म में थी। उसके साथ एक युवक था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय गौड़ बताया। पुलिस ने जब उसके थाना क्षेत्र बेलखेड़ा में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी कई केस फरार है। छात्रा नाबालिग थी, इसलिए ज्यादा पूछताछ नहीं की गई। उसने केवल यह बताया कि वह घूमने आए थे। आरोपी को थाने लाया गया और बेलखेड़ा पुलिस के हवाले किया गया।