भोपाल में बुजुर्ग सब्जी कारोबारी से देर रात लूट:आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Uncategorized

भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सब्जी का व्यापार करने वाले बुजुर्ग के हाथ से मोबाइल झपट लिया। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। घटना बुधवार की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और तलाश कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 13 अपराध अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं। कटारा हिल्स थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम ने बताया कि 65 वर्षीय फूल सिंह माली बरई गांव के रहने वाले हैं। वे सब्जी का व्यापार करते हैं। आसपास के गांवों के खेतों से सब्जी खरीदकर शहर के सब्जी बाजार में बेचने आते है। इस दिन भी सब्जी बेचने के लिए कटारा थाने के पीछे वाले सब्जी बाजार में पहुंचे थे। चूंकि दूसरे दिन भी बाजार था तो फूल सिंह रात में यहीं सो गए। रात में वे बाथरुम जाने के लिए उठे इसी दौरान एक युवक आया और उनके हाथ से मोबाइल झपटकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू की थी। जांच में आरोपी के नाम का हुआ खुलासा घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अजय गोल्डन ने वारदात को अंजाम दिया है। यह पता चलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर अजय गोल्डन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजय गोल्डन पिता पप्पू पारोचिया उम्र 20 वर्ष बर्रई गांव में रहता है। उसके पास से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।