जबलपुर के बंदरिया तिराहे के पास स्थित जॉनसन स्कूल के बाहर खड़ी एक एक्टिवा में गुरुवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने आग लगाई और फिर वहां से भाग निकले। गाड़ी में आग लगते ही पास ही बैठे कुछ लोगों ने तुरंत स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत दी, जब तक गाड़ी में लगी आग को बुझाया जाता, तब तक वह पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना के बाद प्रिंसिपल ने गोरखपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। छात्र की एक्टिवा में लगाई आग
जिस एक्टिवा में आग लगाई गई है, वह 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की है। जो कि घटना के समय स्कूल के अंदर था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे बाइक सवार दो लड़के आए और फिर उन्होंने पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और एक्टिवा में छिड़ककर आग के हवाले कर दी। यह घटना पास ही सड़क किनारे मोटर मैकेनिक देख रहा था। जब तक वह बाइक सवार लड़कों को रोक पाता, तब तक गाड़ी में आग लग चुकी थी। घटना के समय मौके पर मौजूद मैकेनिक ने बताया कि दो लड़के बाइक पर आए और जॉनसन स्कूल के पास खड़ी स्कूटी में आग लगाकर भाग गए। आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक स्कूटी आधे से ज्यादा जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर साइकिल स्टैंड बना हुआ है, इसके बाद भी कई छात्र अपनी गाड़ियां बाहर खड़ी करते है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक 12 वी कक्षा के छात्रों को ही गाड़ी लाने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी कुछ छात्र ऐसे है जो कि छोटी क्लास में है पर गाड़ियों से आते है इसलिए वो स्कूल के बाहर खड़ी करते है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में एक्टिवा में आग लगाने वाले बदमाशों को तलाश रही है।