गांधी नगर पुलिस ने दो दिन से लापता व्यक्ति की लाश मंगलवार की शाम को एयरो सिटी जे सेक्टर से बरामद की है। उसके सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के नौकर को गिरफ्तार किया है, आरोपी का साथी फिलहाल फरार है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हाल ही में उसकी सगाई हुई है, मालिक मंगेतर को उससे अकेले में मिलाने का दबाव बनाता था। पूर्व में तीन बार समझाइश दी लेकिन नहीं माना तो मौत के घाट उतार दिया। एसआई अयाज चांदा ने बताया कि महेश मेहरा (55) ईटखेड़ी बैरसिया रोड का रहने वाला था। फेरी लगाकर बच्चों को झूला झुलाने का काम करता था, रघुवीर उर्फ राजा उसका नौकर था। वह बच्चों को झूले पर चढ़ाने और उतारने का काम करता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोस्त नरेंद्र के साथ मिलकर महेश की हत्या का प्लान बनाया था। रविवार को महेश को मिलने के लिए बुलाया, उसे शराब पिलाई। शाम के समय उसे एयरो सिटी के जंगल में ले गए। वहां सिर में पत्थर मारकर मालिक की हत्या कर दी। रघुवीर ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उसकी सगाई हुई है। अविवाहित था महेश महेश अविवाहित था, उसकी नीयत नौकर की मंगेतर पर खराब हो गई थी। वह लगातार अकेले में मंगेतर से मिलाने का दबाव बनाता था। बात नहीं मानने पर मजदूरी का पैसा रोक लेता था। पहले भी तीन बार उसका इसी बात को लेकर महेश से विवाद हुआ। शनिवार को एक बार फिर महेश ने मंगेतर से अकेले में मिलाने की डिमांड की थी। तब उसने दोस्त के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। भाई बोला- जिसे हमने पाला, उसी ने भाई की हत्या कर दी मृतक के छोटे भाई दीपक मेहरा ने बताया कि रघुवीर अहिरवार को भाई ने ही पाला था। बचपन से उसका ख्याल रखा, दस हजार रुपए महीने की तनख्वाह उसे दी जाती थी। उसी ने भाई की हत्या कर दी। उसकी नीयत झूले पर खराब थी। वह चाहता था कि भाई की हत्या के बाद झूला उसका हो जाए। इससे होने वाली पूरी कमाई भी उसी की हो जाएगी। हत्या के बाद पुलिस ने रघुवीर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी नरेंद्र की तलाश की जा रही है।