इमलीखेड़ा स्थित एयर स्ट्रिप का एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने आज इमलीखेड़ा हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर डेवलपमेंट की कोई गुंजाइश नहीं हो पाई है। हवाई पट्टी की चौड़ाई बढ़ाना यहां संभव नहीं है, इसके लिए यहां पर हवाई पट्टी का विस्तार नहीं हो सकता, इसके बाद अथॉरिटी टीम ने खूनाझीर में भी निरीक्षण किया। जहां नई हवाई पट्टी बनाने को लेकर सर्वे की बात कही गई। दरअसल हवाई पट्टी विस्तार को लेकर विशेष टीम आज छिंदवाड़ा पहुंची, उनके द्वारा हेयर स्ट्रिप का विस्तार करने को लेकर विशेष सर्वे रिपोर्ट बनाई गई। दरअसल बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम छिंदवाड़ा आई। यह भी कहा जा रहा है कि टीम मौजूदा हवाई पट्टी पर कितने सीटर विमान उतारे जा सकते हैं इसका आंकलन किया। 12 से 16 सीटर तक विमान उतारने की स्थिति इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर है या नहीं। क्या हवाई पट्टी के विस्तार की आवश्यकता है। इस बात का सर्वे किया जाना है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत ये सर्वे होना माना जा रहा है। गौरतलब है कि इमलीखेड़ा हवाई पट्टी की लंबाई 1486 मीटर है। जबकि शहर से एयर स्ट्रिप की दूरी करीब 6 किमी है। वर्तमान हवाई पट्टी पर बड़े विमान के उतरने में दिक्कतें बताई जाती हैं। पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल ने बताया कि डीजीएम रेंक के अधिकारी यहां निरीक्षण में आ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि 500 मीटर और एयरस्ट्रिप को बढ़ाने का ताकि यहां पर 20 सीटर प्लेन की लैंडिंग आराम से हो सके वर्तमान में सिर्फ सिंगल सीटर प्लान ही यहां अलाउड है।