इंदौर में मॉर्निंग वॉक पर स्वामी मुकुंदानंदजी:वॉक करते हुए लिया राधे राधे भजन का आनंद, भक्तों की जिज्ञासाएं की शांत

Uncategorized

मंगलवार को इंदौर पधारे स्वामी मुकुंदानंदजी ने बुधवार सुबह 6 बजे कृषि महाविद्यालय डेली कालेज क्षेत्र में मार्निंग वॉक के दौरान शहर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिकों से सहज संवाद किया। मार्निंग वॉक पर राधे राधे भजन का आनंद दिया एवं भक्तों की जिज्ञासाएं भी शांत की। इसके बाद ए.बी. रोड मेडिकल कॉलेज के पास स्थित मां आनंदमयी आश्रम पर सुबह 8.30 बजे से विशेष व्याख्यान दिया। जे.के. योग सेंटर इंदौर के राजेन्द्र माहेश्वरी ने बताया इसके बाद गीता भवन के योग केंद्र पर स्वामीजी ने बताया कि मन को आनंद में रखने के लिए अध्ययन और शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योगासन की आवश्यकता है। गीता भवन ट्रस्ट के रामविलास राठी ने स्वामीजी का स्वागत किया। इसके बाद मां आनंदमयी आश्रम में स्वामीजी ने 20 वर्षों से चल रहे सत्संग की प्रशंसा की । इस दौरान उन्होंने साधना का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जैसे की हाथ वही करता है को हमारे शरीर के लिए ज़रूरी है, वैसे ही हम भगवान के अंश हैं तो हमें पूर्ण शरणागति का लाभ अवश्य मिलेगा। यह बात उन्होंने अनेक तर्को से समझाई। उल्लेखनीय है कि मुकुंदानंदजी के गुरुवार को भी सुबह 6 बजे से मार्निंग वाक और सायं 5.30 बजे से रवीन्द्र नाट्य गृह में व्याख्यान के आयोजन होंगे। कार्यक्रम सबके लिए नि:शुल्क खुले हैं।