पुलिस पेट्रोल पंप पर 15 नवंबर से कैश भुगतान नहीं:बालाघाट में लगाया पोस्टर- सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही स्वीकार होगा

Uncategorized

बालाघाट में मोती तालाब रोड स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर आने वाले कस्टमर्स से कैश भुगतान नहीं लिया जाएगा। उन्हें 15 नवंबर से ईंधन के बदले ऑनलाइन भुगतान ही करना होगा। इसका पोस्टर भी पेट्रोल पंप पर लगा दिया गया है। बताया गया कि पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के बाद यह किया गया है। इसका उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी रखना है। खास है कि लोग इसे व्यावहारिक नहीं मान रहे। कारण है कि जिला का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। यहां अब भी यूपीआई जैसे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग लोग नहीं करते। कई लोगों के पास मोबाइल तक नहीं है। लोगों का मानना है कि कैश भुगतान को एकाएक बंद ना किया जाए, अन्यथा परेशानी होगी। इससे पुलिस को भी नुकसान होगा। एएसपी विजय डाबर बताते हैं कि पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही, पेट्रोल पंप से नकद और डिजिटल लेनदेन की जानकारी मांगी गई है। चूंकि पीएचक्यू के आदेश हैं, इसलिए इसे लगाया है। समिति ने गलत ठहराया उपभोक्ता संरक्षण समिति ने इस निर्णय को गलत ठहराया है। समिति अध्यक्ष संतोष असाटी का कहना है कि यह न्यायसंगत नहीं है। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोग यूपीआई नहीं चलाते हैं। व्यवस्था यथावत रखी जानी चाहिए। इस मामले में उपभोक्ता संरक्षण समिति मुख्यमंत्री और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पत्राचार कर उपभोक्ताओं के हित में निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की जाएगी।