शिवपुरी के करैरा कस्बे के प्राचीन बगीचा सरकार हनुमान मंदिर परिसर में दो महिलाओं ने फिल्मी गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके वायरल होने के बाद बगीचा सेवा समिति ने रील बनाने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक करैरा और नरवर की रहने वाली दो महिलाओं ने बगीचा सरकार मंदिर परिसर में आपत्तिजनक शब्दों वाले गाने और भाषा पर रील बनाई थी। बाद में दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कर रील अपलोड कर दी। जैसे ही दोनों की रील वायरल हुई। तब इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई हैं। प्रतिबंधित होने के बावजूद रील शूट किया शिकायत लेकर करैरा थाने पहुंचे जयेन्द्र तिवारी और विनय मिश्रा ने बताया कि नरवर और करैरा की रहने वाली दो महिलाओं ने बगीचा मंदिर प्रांगण में वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिससे मंदिर प्रांगण की मर्यादा और भक्तों की भावनाएं आहत हुई है। बगीचा सेवा समिति ने मंदिर परिसर में ऐसी कोई भी वीडियो बनाना पूर्व से निषेध कर रखा हैं। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन कर इस प्रकार की वीडियो बना कर वायरल किया गया है। धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ और नियमों का उलंघन करने वाली महिलाओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई हैं।