रातों-रात काटे दिए हरेभरे पेड़, थाने में शिकायत:पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तैयारियों में जुटे समिति के सदस्यों पर आरोप

Uncategorized

शिवपुरी के करैरा कस्बे में 2 दिसंबर से होने वाली बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तैयारियां जोरो पर हैं। लेकिन आयोजन समिति ने शनिवार की रात बगीचा सरकार हनुमान मंदिर के रास्ते में लगे पेड़ों को काट दिया। जिन समाजसेवियों ने यह वृक्ष लगाए थे, उनके द्वारा आज रविवार की सुबह करैरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं। दिलीप गुप्ता और राम प्रकाश दुबे ने बताया कि पांच साल पहले रात बगीचा सरकार हनुमान मंदिर के रास्ते में एक सैकड़ा पेड़ लगाए थे। जिनकी देखभाल लगातार की जा रही थी। उन पेड़ों की ऊंचाई 5 से लेकर 7 फीट तक हो गई थी, लेकिन शनिवार की रात में करीब दस पेड़ बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा की। तैयारियों में जुटे समिति के सदस्यों द्वारा बिना अनुमति के काट दिए गए हैं। जबकि यह पेड़ बगीचा सरकार हनुमान मंदिर के रास्ते के दोनों ओर लगाए थे। इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई हैं।