राजोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई:हनुमन्त्या साजोद स्थित खेत में लगे 10 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

धार जिले की राजोद थाना पुलिस ने गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक खेत में मक्का और अदरक के बीच लगे करीब 10 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार है। धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश और एएसपी इंद्रजीत बाकलवार और सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में राजोद पुलिस की टीम ने शनिवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम हनुमन्त्या साजोद में आरोपी छगन पिता भागीरथ निवासी गोंदीखेड़ा के खेत में दबिश देकर गांजे के पौधे बरामद किए। थाना प्रभारी हिरूसिंह रावत ने बताया कि खेत में लगी मक्का और अदरक की फसल के बीच में गांजे के पौधे उगाए गए थे। यहां से गांजे के कुल 160 नग हरे पौधे, कुल वजन 210 किलोग्राम और कीमत करीब दस लाख रुपए, जब्त कर आरोपी छगन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।