ग्वालियर में खेत जा रहे युवक पर पांच से छह हमलावरों ने हमला कर दिया। पहले हमलावरों ने युवक को रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं रुका तो हमलावरों ने उस पर चाकू और फरसे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो हमलावर उन पर हावी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे। घटना रविवार सुबह 10 बजे सिगोरा पुरानी छावनी की है। पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने छह हमलावरों पर FIR दर्ज कर ली है। पुरानी छावनी थानाक्षेत्र के सिगोरा गांव निवासी साजिद खान उर्फ कालू रविवार सुबह 10 बजे बाइक से अपने खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में राशिद खान, सादिक खान, गुलफाम खान, आमिर खान, मोहम्मद और समद ने उसे घेर लिया। पहले सभी बदमाशों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन खतरे को महसूस कर वह नहीं रुका और चलता रहा। इस पर सभी ने उसे जबरन रोका। इसके बाद हमलावरों ने उसके सिर में लाठी मार दी। लाठी लगते ही वह गिर पड़ा और इसके बाद हमलावरों ने उस पर चाकू, फरसे और लाठियों से हमला कर दिया। विवाद होते देखकर गांव के लोगों ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमकी दे दी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी भाग निकले। सरकारी जमीन पर कब्जा है विवाद की जड़
घायल के भाई भूरा ने बताया कि उनके घर के पास सरकारी जमीन है। इस सरकारी जमीन पर राशिद और उसके परिजन ने कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर वे अपनी भैंस बांधते हैं। अपने ट्रैक्टर – ट्रॉली तथा अन्य वाहन खड़े करते हैं, जिससे गांव के लोगों को परेशानी होती है। एक – दो बार परेशानी की कहने पर हमलावरों ने इससे रंजिश मान ली और हमला किया है। हमलावर एक मर्डर में भी आरोपी हैं। पुलिस का कहना
सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि एक युवक पर हमला किया गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।