बालाघाट नगरीय क्षेत्र के भटेरा चौकी स्थित दीप ज्योति नशामुक्ति केन्द्र में विगत 6 नवंबर को नशे की लत छुड़ाने हट्टा थाना अंतर्गत बुढेना निवासी युवक नरेश पिता महेश उईके को भर्ती कराया गया था। युवक ने शनिवार शाम बाथरूम में स्वयं को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह 11 बजे उसके शव का पीएम कराया गया। हालांकि परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई आशंका जाहिर नहीं की है। फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने शव पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की अग्रिम जांच कोतवाली पुलिस करेगी। करंट लगाकर ली जान अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई शिवदयाल पटले ने बताया कि विगत शनिवार को भटेरा चौकी स्थित दीप ज्योति नशामुक्ति केन्द्र से युवक नरेश को करंट लगने के बाद भर्ती कराया गया था। जिसे जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि देर शाम होने से पीएम संभव नहीं था। इसके चलते रविवार को शव का पीएम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। बल्ब फोड़कर खींचा था तार नशामुक्ति केन्द्र संचालक अंकित ऐड़े ने बताया कि युवक के अत्यधिक नशा करने के कारण, उसे परिजनों के कहने पर नशामुक्ति केन्द्र में गत 6 नवंबर को लाया गया था। जिसने स्वयं को बाथरूम में लगे बल्ब को फोड़कर उसके तार से करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। नशामुक्ति केन्द्र में इस घटना के बाद, केन्द्र की भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।