धूलकोट में लगा स्वास्थ्य शिविर:5650 मरीजों ने कराया पंजीयन; 200 से अधिक डॉक्टर्स ने की विभिन्न जांच

Uncategorized

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धूलकोट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 5650 मरीजों ने पंजीयन कराया था। शिविर में इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर के करीब 200 से अधिक डॉक्टर्स ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ नेपानगर विधायक मंजू दादू ने किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया, नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला सहित अन्य मौजूद थे। धूलकोट के सरकारी अस्पताल और स्कूल परिसर में यह मेला आयोजित किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज खंडवा सहित अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, शंकरा नेत्र चिकित्सालय इंदौर, अपोलो अस्पताल, राजश्री अस्पताल, शैल्बी अस्पताल इंदौर, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर सहित कुल 200 से अधिक डॉक्टर्स ने सेवाएं दी। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला। यह जांच हुई शिविर में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के 42 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 7 दिव्यांगों के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाकर बांटे गए। 127 सोनोग्राफी और 67 मरीजों की ईसीजी की गई। 2367 बीपी, शुगर के मरीजों की जांच की गई। 23 मरीजों की कैंसर की जांच की गई। 176 का नेत्र परीक्षण किया। 279 हड्डी रोग की जांच, 45 आरबीएसके जांच, 325 शिशु रोग जांच, 567 स्त्री रोग जांच, 10 मानसिक विकार की जांच हुई।