छत्तीसगढ़ राज्य के अचानकमार अभयारण्य से हाथियों का झुंड रविवार को पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र डिंडोर के पंडरी पानी गांव में पहुंचा है। इस दौरान खेत पर काम कर रहे किसान डर कर भाग निकले। इस बारे में वन विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी टीम बनाकर हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार, पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के पंडरी पानी गांव के ग्रामीण खेत जाते समय अचानक जंगल में हाथियों का झुंड दिखा, तो वो खेत जाने की बजाय घर वापस लौट आए। वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के एसडीओएस के. जाटव ने बताया कि रविवार सुबह अचानकमार अभ्यारण्य से तीन हाथी पंडरी पानी गांव के जंगल में देखे गए हैं। बजाग और पश्चिम करंजिया वन विभाग के रेंजर लगातार टीम बनाकर हाथियों के मूवमेंट में नजर बनाए हुए है। अभी मिली जानकारी के अनुसार हाथी कभी छत्तीसगढ़ तो कभी पंडरी पानी गांव की तरफ आ जा रहे हैं। बजाग और पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती गांव ठाठ पत्थरा, खारी डीह, चकमी,सहित अन्य गांवों में मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है।