जिस औरत को पति नहीं रखते, इज्जत नहीं करते, पूरी दुनिया उसकी इज्जत नहीं कर सकती। दुनिया वाले बहुत गंदी निगाह से देखते हैं। घरवाले, दुनिया वाले उस औरत को इतनी बदकिरदार बना देते हैं कि एक दिन वो खुदकुशी करने पर मजबूर हो जाती है। आज जो मैं खुदकुशी करने वाली हूं, इसमें सिर्फ और सिर्फ मेरे पति का हाथ है। यह VIDEO गुना जिले के मधुसुदनगढ़ में रहने वाली विवाहिता मालती ने फांसी लगाने से पहले बनाया था। वह अपने मायके में रह रही थी। इसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। रविवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मधुसुदनगढ़ इलाके के गुंजारी गांव की रहने वाली मालती बाई (25) की शादी पांच साल पहले नसीरपुर गांव के रहने वाले विनोद अहिरवार से हुई थी। कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन इसके बाद पति और ससुराल वाले परेशान करने लगे। जब चीजें बस से बाहर हो गईं, तो महिला अपने मायके आ गई। पिछले चार सालों से वह मायके में ही रह रही थी। खेत का कहकर निकली, टपरिया में लगा ली फांसी शनिवार शाम 6 बजे के आसपास वह माता-पिता से खेत पर जाने का कहकर घर से निकली। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई, तो परिवार वाले तलाश करने निकले। मालती खेत पर बनी टपरिया में फंदे पर लटकी हुई मिली। उसने झोपड़ी की म्यांर पर साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। मधुसुदनगढ़ थाना प्रभारी SI संदीप यादव ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम का लिया है। अब SDOP मामले की जांच करेंगे। सुसाइड से पहले मालती ने VIDEO में बयां किया दर्द… मेरा पति मुझे रखता तो मैं आज मेरे घरवालों की निगाह में, मेरे ससुराल वालों की निगाह में मेरी इज्जत होती। मेरे पति ने मेरी इज्जत नहीं की, इसलिए मुझे खुदकुशी करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। दहेज के लिए मेरे पति के घरवालों ने मुझे परेशान किया। मेरे पति ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया। उसने मेरा मान सम्मान नहीं रखा, तो मेरे घरवालों ने भी मेरी इज्जत नहीं की। मेरे पति ने मुझसे शादी कर के मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरे पति ने मुझे मारा, रोटी नहीं खाने दी। पति गाड़ी की मांग करता था। सास गहनों की मांग करती थी। मेरी सब से एक विनती है कि जो वीडियो मैं बना रही हूं, वो पुलिस तक जरूर पहुंचना चाहिए। मालती के पिता मुन्नालाल अहिरवार ने बताया कि वह तो ब्यावरा में थे। उसकी शादी नसीरपुर में की थी। बेटी मालती का पति उसे लेकर नहीं जा रहा था। कोर्ट में केस भी चल रहा है। कई पंचनामें भी लिखकर दिए। सरपंच ने पंचनामा लिखकर दिया था कि उसका पति उसे ले जाए। तब भी वह उसे लेने नहीं आया।