12 नवंबर से शुरू होगा पशुपतिनाथ मेला:तैयारियों को लेकर नगर पालिका की बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट तैयार

Uncategorized

मंदशौर में कार्तिक माह की एकादशी यानी 12 नवंबर को भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पाटोत्सव के साथ 62वें कार्तिक मेले की शुरुआत होगी। इसे लेकर शनिवार को नगर निगम की बैठक हुई। बैठक के बाद नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद के साथ मेला समिति के अध्यक्ष और सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने मेले के आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस और अन्य अधिकारियों से भरपूर सहयोग करने की बात कही। मेला समिति लिपिक राजेन्द्र नीमा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जो टेंडर आमंत्रित किए गए थे, वे टेंडर नपा को ऑनलाईन प्राप्त हो गए है। पारदर्शी तरीके से देश और प्रदेश के आर्गेनाईजरों ने इस टेंडर प्रक्रिया में सहभागिता की है। मेला के लिए कलाकारों के रेट आ गए है। इनका तुलनात्मक अध्ययन कर के लिस्ट तैयार की जा रही है। मेले में 636 अस्थायी दुकानें लगेगी प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले ने बताया कि नपा में कुल 636 अस्थायी दुकानें लगाई जानी है। जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, झूले चकरी, जनरल आइटम की दुकानें शामिल है। नपा को 313 दुकानों के सीलबंद ऑफर मिले है। बाकी बची 323 दुकानों के लिए पुनः निविदा आमंत्रित की गई है। जिसकी आखिरी तारीख 9 नवंबर 2024 तय की गई है। जो नपा के बजट में हो उसी कलाकार को बुलाए- नपाध्यक्ष बैठक में नपाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि कलाकारों के जो रेट आए है उनका जल्दी से तुलनात्मक अध्ययन कर ले। साथ ही जो भी कलाकार मेला में आने को तैयार हो उसकी डेट कन्फर्म करें। उसी कलाकार को बुलाने का विचार किया जाए जो नपा के बजट में आने को तैयार हो। इसमें सभी सांस्कृतिक नृत्य, संगीत कार्यक्रम शामिल हो। स्थानीय कलाकारों के लिए भी मेला अवधि में अलग-अलग तिथि रखी जाए। भजन संध्या, आर्केस्ट्रा, मिमिक्री सभी प्रकार के कार्यक्रमों का समावेश किया जाए।