शनिवार को नगर निगम ने सिरपुर तालाब रामसर साइट के पास अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही शुरू की है। इस दौरान रहवासियों ने हंगामा किया और अमले के साथ झूमाझटकी भी की। पुलिस की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली और 10 से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए गए। दरअसल यहां फिर से कब्जे होना शुरू हो गए थे जबकि सिरपुर तालाब को रामसर साइट घोषित किया गया है। इसके बावजूद सरकारी जमीन पर कब्जे होने लगे थे। शनिवार रिमूवल टीम ने सड़क और तालाब कैचमेंट एरिया के बीच बनी गुमटियों को हटाया। हंगामे की स्थिति के मद्देनजर निगम के सीनियर अधिकारी पुलिस बल के साथ में थे। शुरू में लोगों ने हंगामा किया लेकिन जब सख्ती की तो पीछे हटना पड़ा। इस दौरान खिजरापार्क अवैध कॉलोनी के पास के भी 6 अवैध निर्माण हटाए गए, इसके साथ ही 16 बाउण्ड्रीवाल को ढहाया गया।