ड्यूटी पर तैनात BSF जवान का निधन:पैतृक गांव सिकरोदा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

Uncategorized

भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के सिकरोदा गांव के जवान का देश की बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वह BSF में पदस्थ था। पार्थिव शरीर को शनिवार को पैतृक गांव लाया गया, इस दौरान गांव का माहौल गमगीन हो गया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई, जिसमें बीएसएफ के जवान और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार, सिकरोदा गांव के रहने वाले निवासी अशोक पिता शिवनारायण दीक्षित बीएसएफ की 115वीं बटालियन में तैनात थे। 6 नवंबर की रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ की टुकड़ी पार्थिव शरीर को शनिवार की दोपहर गांव लाकर उनके परिजनों को सौंपा। इस दौरान नाते-रिश्तेदारों और ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी की आंखें नम हो गईं। अशोक के 14 वर्षीय बेटे भानू ने मुखाग्नि दी।