बुरहानपुर के ग्राम पंचायत बंभाड़ा में शुक्रवार और शनिवार के रात के बीच अज्ञात जंगली जानवर ने पशुओं पर हमला किया। इस हमले में किसान राजेश रमेश भोपले की गायों के तीन बछड़ों की मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दिनभर जांच में जुटी रही। गांव में मुनादी भी कराई गई है। यह मामला बंभाड़ा पंचायत के चांदगढ़ गांव से 2 किमी दूर स्थित चांदगढ़ डैम के पास का है। ग्रामीणों के अनुसार एक खुंखार वन प्राणी ने बछड़ों पर हमला किया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। इस हमले से इलाके के लोग खौफ में हैं। पीड़ित किसान ने वन विभाग से उचित मुआवजा की मांग की है और उसे जल्द से जल्द मुआवजा देने की अपील की है। खुंखार वन प्राणी का हमला- डिप्टी रेंजर वन विभाग के डिप्टी रेंजर अरुण सातव ने बताया कि उन्हें गांव में वन्य प्राणी के हमले की सूचना मिली है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। हालांकि, अब तक यह नहीं पता चल पाया कि हमला कौन से वन्य प्राणी ने किया। बछड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि यह एक खुंखार वन प्राणी का हमला था और इस कारण मुनादी कराकर लोगों से अपील की गई है कि वे सामूहिक रूप से खेतों में जाने से बचें। क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई गई वन विभाग ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है और वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। इस दौरान वन विभाग की टीम में रेंजर संजय मालवीय, डिप्टी रेंजर अरुण सातव, बृजलाल निंभोरकर, नंदलाल सोनवणे, अभिषेक शर्मा और सुरक्षा श्रमिक रहमान तड़वी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।