इंदौर में वाहन चालकों के लिए कार्यक्रम:प्रतिकूल में भी कूल रहने की कला सिखाता है राजयोग मेडिटेशन- ब्रह्माकुमारी कविता दीदी

Uncategorized

“यात्रा में चुनौतियों का सामना तो करना ही पड़ता है, चाहे सड़क की यात्रा हो या जीवन की यात्रा। इन प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कूल (शांत) रहकर करने की कला राजयोग मेडिटेशन सिखाता है। किसी भी यात्रा पर जाने से पहले यात्रा की पूर्व तैयारी करनी पड़ती है ताकि हमारी यात्रा सुखद हो। उसी प्रकार जीवन रूपी सफर में चेहरे की मुस्कान और सदव्यवहार को अपना साथी बना लें तो हमारा ये सफर भी सुहाना हो जाएगा।” मुंबई की ब्रह्माकुमारीज़ के ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की नेशनल को-ऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सभागार में वाहन चालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। हमें विविधता में एकता, सादगी सरलता लेकर चलना है उन्होंने कहा कि जीवन के हर मुकाम पर अलग-अलग विचारों और अलग-अलग संस्कारों के लोग मिलेंगे लेकिन हमें विविधता में एकता, सादगी सरलता जैसे सद्गुणों को लेकर चलना है। कार्य कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता, कार्य की सफलता हमारे मनः स्थिति पर निर्भर करती है। इस अवसर पर मुंबई की ब्रह्माकुमारी भारती बहन ने मन का संतुलन बनाए रखने के लिए राजयोग की विधि पर प्रकाश डालते हुए योग की अनुभूति कराई। ए.आई.सी.टी.एस.एल. की प्रबंधक माला ठाकुर एवं संदीप त्रिवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए आभार माना। “यात्री कृपया ध्यान दें” प्रोजेक्ट का शुभारंभ रविवार को ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने बताया कि रविवार को न्यू पलासिया स्थित ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में “यात्री कृपया ध्यान दें” प्रोजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर संध्या 5 बजे ब्रह्माकुमारी कविता दीदी मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगी। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वाली आत्माओं की आत्मिक शांति एवं संवेदना हेतु ब्रह्माकुमारी भारती दीदी विशेष कमेंट्री द्वारा योग अनुभूति कराएंगी। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध शाखा) मनोज श्रीवास्तव, ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण पटेल, ए.आई.सी.टी.एस.एल. की प्रबंधक माला ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।