जिला अस्पताल में एक युवती की इलाज के दौरान मौत के मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाए, इसके बाद विधायक अमर सिंह यादव ने शुक्रवार को कलेक्टर गिरीश कुमार शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर से संबंधित डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। विधायक अमर सिंह यादव ने कलेक्टर से कहा कि डॉक्टर का अटैचमेंट आज ही जिला अस्पताल से समाप्त किया जाए और जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाए। विधायक ने स्पष्ट किया कि ऐसे डॉक्टर जो जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं, उन्हें जिले में नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा- “जनता के जीवन के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” ये है पूरा मामला जिला अस्पताल में गुरुवार रात 21 वर्षीय युवती कीर्ति मेवाड़े की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर अमर सिंह नशे की हालत में थे और उन्होंने बिना उचित जांच किए इंजेक्शन लगाया, जिससे युवती की हालत और बिगड़ गई। कीर्ति पिछले चार दिनों से अस्पताल में इलाज करा रही थी और ड्रिप लगवाने के लिए आई थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।