सिमी आतंकी आमिल परवेज (50) को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जेपी अस्पताल लाया गया। आमिल को मुंह का कैंसर है। इससे संबंधित सिटी स्कैन और कई अन्य जांच के लिए उसे भोपाल सेंट्रल जेल से लाया गया था। करीब एक घंटे तक उसकी कई तरह की जांच की गई। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का कहना है कि आमिल का रूटीन चैकअप के तहत सिटी स्कैन होना था। जांच के बाद उसे वापस जेल ल जाया गया। बता दें कि आमिल परवेज भोपाल सेंट्रल जेल में साल 2016 से बंद है। ISIS समर्थित कैदी के सिर पर हथकड़ी मारी:भोपाल सेंट्रल जेल में बंद दूसरे कैदी ने किया हमला
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने ISIS समर्थित कैदी के सिर में हथकड़ी मारकर हमला कर दिया। घटना मंगलवार सुबह 7.30 बजे की है। मामले में गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कैदी राजेश पहले भी जेल के अंदर इस तरह की वारदात कर चुका है। कैदी शाहिद पर उसने हमला किया। ISIS से संबंध होने के आरोप में शाहिद को NIA ने जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, राजेश और शाहिद जेल के मेंटल वॉर्ड में बंद थे। यहां उन्हें जंजीर से बांधकर रखा जाता है। हमले में शाहिद के सिर में गंभीर चोट नहीं आई है। पढ़ें पूरी खबर