शिवपुरी में लोगों ने सुनी धमाके की गूंज:घरों से बाहर निकले लोग; पार्षद के दरवाजे की खिड़की टूटी, जांच जारी

Uncategorized

बुधवार को शिवपुरी शहर सहित कई जगह लोगों को धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। लोगों ने बताया कि धमाके के साथ घरों में कंपन तक महसूस किया गया। धमाके से शिवपुरी नगरपालिका के पार्षद तारा चंद्र राठौर के दरवाजे की खिड़की भी उखड़ गई। बता दें कि तीन साल में पहले भी दो बार ऐसी आवाज सुनाई दे चुकी हैं। आज धमाके की आवाज शिवपुरी शहर, करैरा, खोड़, रन्नोद, कोलारस, पिछोर, भौती, मायापुर, सुरवाया क्षेत्र में सुनाई दी। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर एकाएक आई तेज धमाके की आवाज के साथ हुए कंपन से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों ने आवाज तो सुनी लेकिन घटना के कोई साक्ष्य सामने नहीं आए। पहले भी हो चुकी हैं घटना बता दें कि, 31 अगस्त 2022 को भी लोगों को इस प्रकार के धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। इस रहस्यमय धमाके की गूंज के बाद धमाके के कहीं निशान तक नहीं मिले थे। कई थानों की पुलिस जंगल सहित अनेक क्षेत्रों को खंगालती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार सात माह पहले 15 अप्रैल 2024 को भी शहर सहित अंचल कई जगह दो धमाकों की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। साथ ही काफी देर तक कंपन भी हुआ, पर धमाके के कहीं निशान नहीं मिले थे। इसके बाद आज फिर धमाके की गूंज से लोग दहशत में आ गए थे। एक्सपर्ट ने बताते हैं कि यह सुपर सोनिक साउंड होता है, जो फाइटर प्लेन से निकलता है। क्या होता है सुपर सोनिक साउंड बैरियर दरअसल, जब भी कोई फाइटर प्लेन उड़ान भरता है, तो वह सामान्य स्पीड में होता है। उसके बाद वह सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में आता है, तो तेज धमाके के साथ कंपन होता है। इस कंपन और धमाके को साउंड बैरियर कहा जाता है। हालांकि, सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में फाइटर प्लेन आकाश में काफी ऊंचाई पर करते हैं। इसलिए यह आमतौर पर सुनाई नहीं देती है। मगर निर्धारित ऊंचाई से नीचे जब यह होता तो लोगों को धमाका सुनाई देता है। हालांकि, आज सुनाई दी आवाज की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसकी पड़ताल करने में पुलिस सहित प्रशासन के बड़े अधिकारी लगे हुए हैं।