विधायक ने की नेपा सीएमडी-नपा सीएमओ के साथ बैठक:लीज पट्टे के कर में छूट प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर की चर्चा

Uncategorized

बुधवार को नेपानगर विधायक मंजू दादू ने एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड के सीएमडी राकेश कुमार चोखानी और नगर पालिका परिषद सीएमओ शैलेन्द्र चौहान के साथ विभिन्न विषयों को लेकर नेपा वीआईपी गेस्ट हाऊस में बैठक की। इस दौरान नेपा लिमिटेड की ओर से बढ़ाए गए लीज पट्टे के कर में छूट प्रदान करने को लेकर सीएमडी से विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि, नेपा व्यापारी संघ और नेपा मिल रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने विधायक को अवगत कराया गया था कि नेपा लिमिटेड ने लीज पर दी गई भूमि का कर अत्यधिक बढ़ाने से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर विधायक ने सीएमडी से कर में छूट देने की मांग की है। वहीं नेपानगर नगर पालिका परिषद और नेपा लिमिटेड की ओर से दी गई मूलभूत सुविधा पानी बिजली के करों को लेकर चर्चा की गई। सीएमडी और नगर पालिका सीएमओ ने विधायक मंजू दादु को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। बैठक में यह रहे मौजूद बैठक में नगर पालिका परिषद नेपानगर सीएमओ शैलेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश चौहान, मधु चौहान, संजय विजयवर्गीय, मनोज महेश्वरी, विजय यादव, ललित चौहान, नितेश वर्मा, नेपा रिटायर्ड कर्मचारी संघ और व्यापारी संघ प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।