18 महीने में पूरा होगा डबल डेकर सिक्सलेन एलिवेटेड:बस-भारी वाहनों का रूट होगा डायवर्ट; विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया निरीक्षण

Uncategorized

भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में डबल डेकर सिक्सलेन एलिवेटेड करीब 18 महीने में पूरा होगा। इसके लिए बस और भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। यह एलिवेटेड 306 करोड़ रुपए से बनेगा। इसकी ऊंचाई 9 मीटर और लंबाई 3 किलोमीटर रहेगी। मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने एलिवेटेड का निरीक्षण किया। कहा कि यह भोपाल के लिए बड़ी सौगात है। महाकाल की नगरी उज्जैन और इंदौर का सफर भी सुखद होगा। संत नगर प्रदेश का बड़ा व्यापारिक केंद्र है, ऐसे में व्यापारिक गतिविधियों के अप्रभावित रहते हुए कार्य करें। ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी
संत हिरदाराम नगर में प्रदेश का पहला डबल डेकर ऐलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है। इस कॉरिडोर के निर्माण से संतनगर की दशकों पुरानी ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही संत नगर की व्यापारिक और रोजगार परक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्य के दौरान व्यापारियों को कोई असुविधा न हो, इस संबंध में विधायक शर्मा ने निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने कहा, इंदौर, उज्जैन, देवास सहित अन्य नगरों में जाने वाले यात्रियों को एवं संत नगर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। कुंभ में भी राहत मिलेगी विधायक ने बताया कि देशभर से उज्जैन में बाबा श्री महाकाल के दर्शन करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस एलिवेटेड के बन जाने से जाम में नहीं जूझना पड़ेगा। उज्जैन में होने वाले आगामी कुंभ में भी इस एलिवेटेड के निर्माण से बड़ी राहत मिलेगी। बसों एवं भारी वाहनों को डायवर्ट पर भी विचार मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे विधायक शर्मा ने कहा कि एलिवेटेड के स्लैब डाले जाने तक इंदौर-भोपाल सहित अन्य शहरों को जाने वाली बसें जिनका स्टॉपेज संत नगर या आसपास नहीं है, उन्हें गांधीनगर होते हुए भोपाल बायपास से डायवर्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह भारी वाहनों को भी भोपाल बायपास से डायवर्ट किया जाएगा। जिससे नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी (ब्रिज) के ईई जावेद शकील, नगर निवेशक अनूप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त यातायात बसंत कौल, एसीपी देवेंद्र यादव, एसडीओ रवि शुक्ला भी मौजूद थे।