नेहरु स्टेडियम में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं:8 से 12 नवंबर राज्य स्तरीय खो-खो और हैंडबाल कॉम्पिटिशन, आयोजन के लिए बनी 15 समितियां

Uncategorized

हरदा जिला मुख्यालय के नेहरू स्टेडियम पर 8 से 12 नवंबर तक राज्य स्तरीय खो-खो और हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी को निर्देश दिये कि 8 से 12 नवंबर तक हरदा में आयोजित होने वाली 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता और 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आदेश जारी कराएं और आयोजन समिति गठित करें। डीईओ रघुवंशी ने बैठक में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग और खेल विभाग के सहयोग से इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कुल 15 समितियां गठित की जा चुकी हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ और समापन कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम हरदा में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रुकने व स्टेडियम तक आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है।