गुजरात में बच्चों की मौत पर CM ने जताया दुख:मप्र सरकार परिजनों को देगी 5 लाख की मदद, नेता प्रतिपक्ष ने आदिवासी पलायन पर घेरा

Uncategorized

धार जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चों की गुजरात के अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कल मौत हो गई थी। चारों बच्चे एक कार में खेल रहे थे। इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। दम घुटने से बच्चों की जान चली गई। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। MP सरकार बच्चों के परिवार को देगी 5 लाख की मदद
सीएम ने X पर लिखा- गुजरात के अमरेली में हुई हृदय विदारक घटना में मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम खड़ी आंबा निवासी श्रमिक भाई के मासूम चार बच्चों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है। इस समय परिवारजन असहनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे, इस दुःख की घड़ी में हृदय से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि के तौर पर ₹5 लाख की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने की थी परिवार को आर्थिक सहायता की मांग
बच्चों की मौत के मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीडियो जारी कर आज मप्र सरकार से बच्चों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी कर कहा- मप्र के सुदूर आदिवासी क्षेत्र के चार बच्चों की गुजरात में मृत्यु हो गई। उन बच्चों का परिवार मजदूरी करने गुजरात गया था। मजदूरी करने के लिए धार, झाबुआ, अलीराजपुर के आदिवासियों को जाना पड़ता है। मप्र में बेरोजगारी की समस्या है। सरकार इनवेस्टर्स मीट करके बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन आदिवासियों के बारे में और बढ़ती बेरोजगारी कैसे रुके, सरकार को इसके लिए कदम उठाना चाहिए। सरकार उस परिवार को आर्थिक मदद करे। 4 बच्चों की गुजरात में मौत:खेलते वक्त कार का गेट लॉक हुआ
मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार बच्चों की गुजरात के अमरेली तालुका के रंधिया गांव में मौत हो गई। चारों बच्चे एक कार में खेल रहे थे। इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। दम घुटने से बच्चों की जान चली गई। धार के कुक्षी का रहने वाला ये परिवार अमरेली में मजदूरी करता है। मरने वालों में दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…