शाजापुर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान एक दंपती ने अपने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। दंपती को पेट्रोल डालते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों ने उन्हें आग नहीं लगाने दी। जनसुनवाई में बैठे वरिष्ठ अधिकारी भी बाहर आ गए और उनकी बात सुनी। एडीएम बीएस सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर और एसडीएम मनीषा वास्कले ने दंपती से चर्चा की। उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें वाहन से उनके गांव भिजवाया है। डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर ने बताया कि ग्राम भेरूपुरा में पीडीएस की दुकान का संचालन स्व-सहायता समूह के माध्यम से होता है। स्व-सहायता समूह के सदस्यों के बीच आपस में मतभेद हो रहे हैं। पीडीएस दुकान का संचालन कर रहे दंपती को किसी ने बताया खाद्य विभाग ने उनका आवंटन रोक दिया है। इसी बात से परेशान होकर आज जनसुनवाई के दौरान दंपती ने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। दंपती को खाद्य और आपूर्ति अधिकारी से मिलवाया गया है। उन्होंने बताया ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ। स्व सहायता समूह के माध्यम से ही गांव में राशन का वितरण होगा। दंपती को समझाइश देकर गांव के लिए रवाना किया गया है।