इंदौर में छत्रीपुरा-मस्जिद विवाद में बीजेपी पर कांग्रेस का हमला:कांग्रेस का आरोप-सीएम की छवि खराब करने की कोशिश,सवाल- क्या एकलव्य पर कार्रवाई करेंगे कैलाश?

Uncategorized

इंदौर में छत्रीपुरा में पटाखा फोड़ने और कागदीपुरा में मस्जिद पर लगे पोस्टर विवाद में अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। दोनों ही मामलों को कांग्रेस ने स्थानीय बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने दोनों मामलों को सीएम की छवि खराब करने का षड़यंत्र करार दिया है। विजयवर्गीय के उल्टा लटका देने वाले बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा है कि क्या मंत्री एकलव्य सिंह गौड़ पर कार्रवाई करके दिखाएंगे। कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने दोनों मामलों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “देखिए यह बड़ा षड़यंत्र है जो मुख्यमंत्री के खिलाफ रचा जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री इंदौर के प्रभारी है। यह कहीं ना कहीं उनको बदनाम करने की कोशिश है। यह कोशिश देवास, शाजापूर और भोपाल में भी दो से तीन दिन पहले दिवाली के समय पोस्टर लगाकर की गई थी। जिसकी मैंने शिकायत मुख्यमंत्री को की थी। जिसमें सीएम ने क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश भी दिए है। मुख्यमंत्री को बदनाम करने के षड़यंत्र के तहत यह पूरा खेल चल रहा है। जो इंदौर में पोस्टर लगा था उस पर ऐसा कुछ नहीं था वह सामान्य पोस्टर था। जिसको यह कहकर प्रचारित किया गया की इस पर गजवा-ए-हिंद लिखा हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। यह सब करके माहौल बनाना यह दर्शाता है कि किसी यह मंशा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बवंडर खड़ा किया जाए। जिसमें षड़यंत्रकारी सफल होते दिख रहे हैं। मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट इधर मंत्री विजयवर्गीय के कल रात दिए बयान “इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है। ऐसा लगेगा कि हमें भी इन्वॉल्व होना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटेंगे। मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं।” पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमिनुल खान सूरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आदरणीय कैलाश विजयवर्गीय आपकी बात से पूरी तरह सहमत हैं और पूरा इत्तेफाक रखते है। क्यों ना इसकी शुरुआत एकलव्य सिंह गौड़ पर कार्यवाही करके की जाए। अगर आप सच में इंदौर शहर के हिमायती हैं तो ये हिम्मत दिखाइए? वहीं सूरी ने एकलव्य सिंह गौड़ की मस्जिद पर पोस्टर लगाने वाली पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि यह पोस्टर “गजवा-ए-हिन्द” को नही दर्शाता और न हि यह किसी मस्जिद पर लगा है। यह पोस्टर इमाम बारगाह पीर पर लगा है जो कर्बला के वाकया दर्शाता है। डीजीपी एमपी और इंदौर पुलिस कमीश्नर यह लोग जो भ्रामक पोस्ट करके माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है कृपया इन पर कार्यवाही करे ताकि शांति बनी रहे।