शाम को रवाना होंगे RSS प्रमुख भागवत:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विविध संगठन प्रचारक वर्ग; विस्तार पाठ पढ़ने के बाद समापन

Uncategorized

ग्वालियर के केदारपुर धाम में चल रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठनों के प्रचारक के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रचारक वर्ग का सोमवार (4 नवंबर) दोपहर भोज के बाद समापन हो गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रचारक ने संघ के विस्तार का पाठ पढ़ा है। साथ ही आने वाले समय मे राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र के अलावा मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों, सामाजिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी क्षेत्र में संघ के कार्यों पर चर्चा की। इतना ही नहीं 5 दिन तक 7 सत्र में चले इस विविध संगठन प्रचारक वर्ग में आए 31 संगठन के 554 प्रचारक ने आने वाले समय को चुनौती बताते हुए कई तरह की जिम्मेदारी सौंपी हैं। समापन से पहले आरएसएस प्रमुख सर संघचालक ने सभी प्रचारक को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ भोजन किया। शाम को आरएसएस प्रमुख ट्रेन के माध्यम से रवाना हो जाएंगे। आरएसएस प्रमुख के रवाना होने से पहले केदारपुर धाम से स्टेशन तक पुलिस ने कारकेड निकालकर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया है। ग्वालियर के शिवपुरी लिंक हाईवे पर स्थित केदारपुर धाम में 31 अक्टूबर दीपावली के दिन से देश के अलग-अलग नगर व प्रांत से आए प्रचारक का विविध संगठन प्रचारक वर्ग का शुभारंभ हुआ था। जिसका समापन सोमवार को दोपहर के भोजन के बाद हो गया है। इस प्रचारक वर्ग में देश के 31 संगठन के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत धन तेरस के दिन ही ग्वालियर आ गए थे। यहां उन्होंने दीपावली का त्योहार भी मनाया है। ग्वालियर में आगमन के साथ ही आरएसएस प्रमुख का पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर प्रारंभ हो गया था। प्रचारक वर्ग में सभी विविध संगठन प्रमुख से चर्चा में कार्य के दौरान आने वाली कठिनाइयां भी जानी गई। इन कठिनाईयों को दूर करने के साथ ही नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य को फिर से प्रारंभ करने का संकल्प लेकर सभी प्रचारक सोमवार को ग्वालियर से रवाना होना शुरू हो जाएंगे। सोमवार को प्रचारक वर्ग के समापन के बाद भाेजन कार्यक्रम में नगर के 50 से अधिक गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। इन लोगों ने संघ प्रमुख से मुलाकात भी की है।
सोमवार शाम को जाएंगे आरएसएस प्रमुख भागवत सोमवार शाम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ग्वालियर से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। उनके रवाना होने से पहले ही ग्वालियर पुलिस ने केदारपुर धाम से रेलवे स्टेशन के बीच कारकेड निकालकर सुरक्षा व्यवस्था व रूट पर आने वाले ट्रैफिक का जायजा लिया है, जिससे आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा में कोई चूक न हो सके। मातृछाया का लोकार्पण आज
कंपू स्थित कस्तूरबा गांधी विश्रांति भवन परिसर में न्यास द्वारा नव निर्मित सर्व सुविधायुक्त मातृ छाया भवन का सोमवार शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह रामदत्त करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद भारत सिंह कुशवाह, कलेक्टर रुचिका चौहान, एनएचके स्प्रिंग गुरुगांव के वाइस प्रेसीडेंट संजय बंसल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ ग्वालियर विभाग के संघ चालक प्रहलाद सबनानी करेंगे।