बुरहानपुर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक:सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का स्टेट्स जाना; बोले- समय पर करें निराकरण

Uncategorized

सोमवार को बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। हर सप्ताह इस बैठक का आयोजन कर कलेक्टर पेंडिंग शिकायतों, समस्याओं, कामों की समीक्षा करती है। इस बार भी कलेक्टर ने विभागीय कामों की समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर अफसरों से इसका निराकरण निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि कोई भी शिकायत पेंडिंग न रहे, इसका ध्यान रखा जाए। विभागीय योजनाओं की समीक्षा की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की गई। जनजातीय विभाग को मिलने वाले बजट, महिला और बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा हुई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक, नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।