बस से गिरने से युवक की मौत, दो घंटे चक्काजाम:भाई-दूज पर बहन के घर जा रहा था, कंडक्टर पर धक्का देने का आरोप

Uncategorized

मुरैना के जिगनी गांव निवासी एक युवक की रविवार शाम को बस से गिरने से मौत हो गई। सोमवार को परिजनों ने उसके शव को गांव के पास अंबाह-पोरसा मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान दो घंटे तक सड़क बंद रही। मृतक के परिजनों की मांग थी कि उनको 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। हालांकि, तहसीलदार और पुलिस की सख्ती के बाद वे दो लाख रुपए देने के आश्वासन के बाद मान गए। बता दे कि ऊदल माहौर रविवार को भाई दूज के मौके पर टिका कराने के लिए अपनी एक मात्र बहन सुनीता के गांव खुर्द जा रहा था। वह बस नंबर MP06P1727 से सफर कर रहा था। इस दौरान बस से गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कंडक्टर पर धक्का देने का आरोप लगाया परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऊदल की किराए को लेकर ​​​​​बस के कंडक्टर से विवाद हो गया था। इस दौरान कंडक्टर के धक्का लगने से वह चलती बस से नीचे सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद लगाया चक्का जाम पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर जीगनी गांव पहुंचे। जिगनी गांव में अंबाह-पोरसा मुख्य मार्ग पर गांव वालों ने शव को बीच रोड पर रखकर जाम लगा दिया। 2 घंटे तक लगातार जाम लगा रहा। माता बसैया और दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जाम खुलवाने के लिए माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर और दिमनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम हटाने की काफी कोशिश की लेकिन परिवार वाले 50 लाख रुपए मुआवजा राशि लेने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार को भेजा गया। तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घर वालों से बात की। काफी समझाने के बाद मृतक के परिजन 15 हजार रुपए की त्वरित सहायता और 2 लाख रुपए मुआवजा राशि दिए जाने के आश्वासन पर लाश को हटाने पर राजी हो गए। पुलिस ने बस को किया जब्त दिमनी थाना पुलिस ने बस को जब्त करके अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही संचालक और आरोपी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है।