छतरपुर में 19 वर्षीय नवविवाहिता की कार्तिक स्नान के दौरान गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मृतिका अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए गड्ढे में कूदी। इस दौरान वो खुद डूब गई और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतिका को गड्ढे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मवासी गांव निवासी मोहिनी की शादी 6 महीने पहले ही बुढा गांव के नवीन यादव से जटाशंकर धाम में हुई थी। सोमवार सुबह 7 बजे मोहिनी अपनी छोटी बहन दीपांशी के साथ कैड़ी फोर लाइन के पास एक गड्ढे में कार्तिक स्नान के लिए गई थी। दीपांशी गहरे पानी में डूबने लगी। मोहिनी ने उसे बचाने की कोशिश में खुद गड्ढे में कूद गई और डूब गई। आसपास की महिलाओं ने दीपांशी को बचा लिया, लेकिन मोहिनी को बचाने में असमर्थ रहीं। गड्ढे की बढ़ी गहराई, हुआ हादसा
स्थानीय निवासी गुलाब यादव ने बताया कि ये गड्ढा रोड निर्माण के लिए अवैध तरीके से खोदा गया था। जेसीबी मशीन से मिट्टी निकालने के कारण गड्ढे की गहराई बहुत ज्यादा हो गई। पहले ये गड्ढा कम गहरा था, लेकिन एलएनटी कंपनी के मिट्टी निकालने के बाद इसकी गहराई बढ़ गई थी। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने रोड निर्माण के लिए कई ऐसे गड्ढे खोद रखे हैं।